Duration 59:6

MCQ for Class 12 Physics Chapter 1 Electric Charges and Fields with answers | Nagendra Sir Pathshala

330 watched
0
40
Published 1 Dec 2021

MCQ for Class 12 Physics Chapter 1 Electric Charges and Fields with answers MCQ PDF Download https://t.me/nagendrasir/100 Welcome to My Youtube Channel " Nagendra sir pathshala " You can subscribe to our channel to watch educational videos. Don't forget to like and share the video. Chapter 1 : Electric Charges and Fields (1) विद्युत आवेश का मात्रक है : (a) वोल्ट (b) एम्पीयर (c) ओम (d) कूलॉम (2) जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तब वस्तु की मात्रा : (a) बढ़ जाती है (b) घट जाती है (c) अपरिवर्तित रहती है (d) बढ़ भी सकता है या घट भी सकता है (3) एक धनावेशित कांच की छड़ किसी वस्तु को आकर्षित करती है। वस्तु होनी चाहिए : (a) ऋण आवेशित (b) अनावेशित (c) ऋण आवेशित या अनावेशित (d) एक चुंबक (4) किसी धनावेशित वस्तु में होती है : (a) इलेक्ट्रॉन की अधिकता (b) इलेक्ट्रॉन की कमी (c) प्रोट्रॉन की अधिकता (d) प्रोट्रॉन की कमी (5) साबुन के बुलबुले में ऋणात्मक आवेश है, तब इसकी त्रिज्या - (a) घटती है (b) बढ़ती है (c) अपरिवर्तित रहती है (d) इनमें कोई नहीं (6) यदि कोई ठोस पिंड घर्षण द्वारा ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है, तो इसका अर्थ है कि पिंड : (a) इलेक्ट्रॉनों की अधिकता हासिल की (b) कुछ प्रोटॉन खो दिया (c) कुछ इलेक्ट्रॉनों का अधिग्रहण किया और कम संख्या में प्रोटॉन खो दिया (d) कुछ आयनों को खो दिया (7) एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है : (a) 1.6 × 10¹⁹ C (b) 1.6 × 10⁻¹⁹ C (c) 1.6 × 10¹⁸ C (d) 1.6 × 10⁻¹⁸ C (8) निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत आवेश संभव है? (a) 5.8 × 10¹⁸ C (b) 3.2 × 10⁻¹⁹ C (c) 4.5 × 10⁻¹⁹ C (d) 8.6 × 10 ⁻¹⁹ C (9) यदि किसी पिंड पर 1 nc आवेश है, तो पिंड़ पर कितने इलेक्ट्रॉन मौजूद हैं? (a) 6.25 × 10²⁷ (b) 1.6 × 10¹⁹ (c) 6.25 × 10⁹ (d) 6.25 × 10¹¹ (10) निर्वात की विद्युतशीलता (ε₀) मान है : (11) निर्वात की विद्युतशीलता (ε₀) S.I. मात्रक है : (a) C²N⁻¹m⁻¹ (b) C²N⁻¹m⁻² (c) CNm⁻² (d) C²Nm² (12) कूलॉम बल है : (a) केन्द्रीय बल (b) विद्युत चुम्बकीय बल (c) दोनों (a) एवं (b) (d) कोई नहीं (13) एक वस्तु पर 1 कूलॉम का ऋणावेश है। उस पर इलेक्ट्रॉनों की संख्या है : (a) 6.25 × 10¹⁸ (b) 6.25 × 10⁻¹⁸ (c) 1.6 × 10⁻¹⁹ (d) 6.25 × 10²⁰ (14) 1/4πε₀ मान क्या है ? (a) 9 × 10⁹ Nm²/C² (b) 9 × 10⁻⁹ Nm²C² (c) 9 × 10¹⁰ NmC⁻¹ (d) इनमें कोई नहीं (15) विद्युत आवेशों के बीच लगने वाला बल दिया जाता है (a) फैराडे के नियम से (b) कूलॉम के नियम से (c) लाप्लास के नियम से (d) गॉस के नियम से (16) दो बिंदु आवेश +3 μC +4 μC एक दूसरे को 10 N के बल से प्रतिकर्षित करते हैं। यदि प्रत्येक पर - 6μC का अतिरिक्त आवेश दिया जाए तो उनके बीच लगने वाला बल है : (a) 2N (b) 4N (c) 5N (d) 7.5N (17) दो आवेश वाले गोले एक दूसरे पर d दूरी पर एक दूसरे पर F बल लगाते हैं। यदि आवेशों को दुगुना कर दिया जाए और उनके बीच की दूरी दोगुनी कर दी जाए तो बल होगा (a) F (b)F/2 (c) F / 4 (d) 4F (18) दूरी पर रखे समान परिमाण के दो आवेश एक दूसरे पर F बल लगाते हैं, यदि आवेशों को आधा कर दिया जाता है और उनके बीच की दूरी दोगुनी कर दी जाती है, तो प्रत्येक आवेश पर लगने वाला नया बल है (a) F / 8 (b) F / 4 (c) 4F (d) F / 16 (19) एक ही त्रिज्या के दो तांबे के गोले, एक ठोस और दूसरे खोखले, एक ही विभव के लिए आवेशित कर रहे हैं। जिसमें ज्यादा आवेश होगा? (a) ठोस गोला (b) खोखला गोला (c) दोनों पर समान आवेश होगा (d) इनमें से कोई भी नहीं (20) यदि कुचालक के गोले को आवेश दिया जाता है तो यह वितरित होता है: (a) सतह पर (b) सतह के अंदर (c) केवल सतह के अंदर (d) इनमें से कोई नहीं (21) धातु का परावैधुत स्थिरांक है : (a) 0 (b) 1 (c) ∞ (d) - 1 (22) निम्न में से किसका S.I. मात्रक V/m है : (a) विद्युत फ्लक्स (b) विद्युत क्षेत्र (c) विद्युत विभव (d) विद्युत धारिता (23) विद्युत तीव्रता का मात्रक है : (a) NC⁻¹ (b) NC (c ) Vm (d) Vm⁻² (24) एक बिंदु आवेश q को E परिमाण वाले विद्युत क्षेत्र में रखा गया है, आवेश द्वारा महसूस किया जाने वाला बल होगा : (a) qE (b) q/E (c) E/q (d) qE/2 (25) विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है : (a) वेबर (b) Nm²/C (c) Vm (d) (a) और (b) दोनों (26) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का SI मात्रक है (a) Cm (b) C m⁻¹ (c) C m² (d) इनमें कोई नहीं (27) किसी विद्युत क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव पर लगने वाला बल कितना है ? (a) शून्य (b) q×2l (c) ql/2 (d) इनमें कोई नहीं (28) एक आवेश Q त्रिज्या R की एक गाऊसी गोलाकार सतह से घिरा है। यदि त्रिज्या को दोगुना कर दिया जाए, तो बाहर गुजरने वाला विधुत फ्लक्स होगा : (a) घटकर आधा हो जाता है (b) चार गुना बढ़ जाता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) दोगुना हो जाता है (29) एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है : (a) σ/2ε₀ (b) σ/ε₀ (c) 2σ/ε₀ (d) σ/3ε₀ (30) किसी आवेशित खोखले गोले के अंदर विद्युत क्षेत्र का मान होगा (a) σε₀ (b) σ/ε₀ (c) शून्य (d) σε₀/2 (31) अनन्त लम्बे आवेशित पतले चदरा के कारण विद्युत क्षेत्र (a) σ/2ε₀ (b) σ/ε₀ (c) σε₀ (d) 1/2σε₀ (32) किसी विद्युत द्विध्रुव के अक्ष से r दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता समानुपाती होती है : (a) r (b) 1/r (c) 1/r² (d) 1/r³ ------------------------------------------------------------------ Thanks for Love & Support 🙏🙏 THANKS FOR WATCHING 🙏🙏 Follow us Facebook : ~ https://www.facebook.com/nagendrasirmotivation/ Instagram : ~ https://www.instagram.com/nagendra_nitya/ Telegram : ~  https://t.me/nagendrasir Business enquiry :~ nagendrasirpathshalaofficial@gmail.com #nagendra_sir_pathshala #nsp #nagendra_sir

Category

Show more

Comments - 6